JSP NEWS के बारे में विस्तृत जानकारी
__________________________________________
JSP GROUP’S (Joint Search of Power) के संस्थापक आदरणीय बी.सी. शाहवाल जी की अगुवाई में व आदरणीय प्रेम शाहवाल के मैनेजमेंट से JSP NEWS की शुरुआत की जा रही है। इसको व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के लिए योजना पर कार्य जारी है। इसके तहत विशेष कर ऐसे युवाओं को मौका दिया जाएगा, जो पत्रकारिता क्षेत्र में निष्ठापूर्वक एवं जुनून से आगे बढ़ना चाहते हैं। जो लोग ईमानदारी से कार्य करने के इच्छुक हों, ऐसे साथियों को ग्रुप के माध्यम से टीम में शामिल किया जाएगा। बशर्ते, गलत नीयत से न जुड़ा हो। टीम में शामिल करने के बाद यदि कोई भी व्यक्ति फर्जी पाया गया तो ग्रुप उससे किनारा कर लेगा। मेहनती ईमानदार साथियों के साथ JSP GROUP’S हर सकारात्मक और विषम परिस्थिति में खड़ा रहेगा। ग्रुप संस्थापक की नेक सोच के अनुसार टीम मेंबर्स के लिए आर्थिक मदद की योजना पर काम चल रहा है। चैनल में कार्य करने वाले साथियों को कुछ % जारी करने की प्लानिंग है। साथियों को पूरी तरह कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। आईकार्ड और माइक आईडी इत्यादि भी मुहैया कराई जाएगी। इससे JSP NEWS वेब पोर्टल (ऑनलाइन-ऑफलाइन मीडिया) में कार्य करने वालों की नौकरी भी सुरक्षित होगी और उज्ज्वल भविष्य के रास्ते भी प्रशस्त होंगे। ग्रुप की खासियत ये भी है कि इसमें ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट के साथ ही 10वीं, 12वीं पास युवाओं को भी तरजीह दी जाएगी। ये ग्रुप केवल खानापूर्ति के लिए नहीं होगा। कर्मठ भाव से जुड़ कर ग्रुप की बेहतरी के लिए समय दें। आओ एक लक्ष्य बनाएं, JSP NEWS को बुलंदी तक पहुंचाएं। ग्रुप की तरफ से आप सबका स्वागत है।
_____________________________________________
अपनी रूचि अनुसार कार्य विषय चुनने की आजादी
स्टेट एवं जिला ब्यूरो से संबंधित विभिन्न बीट या फील्ड। ये जिम्मेदारी अलग-अलग रिपोर्टर्स को सौंपी जाएंगी…….
____________________________________________
- स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सहित समस्त शिक्षा विभाग
- स्वास्थ्य विभाग, रोजगार, कर्मचारी सेवाएं एवं समस्याएं
- धर्म कर्म, व्रत, सूर्यग्रहण एवं चंद्रगहण, सरस मेला, गीता जयंती, सूरजकुंड मेला
- ट्रेड फेयर, ऑटो एक्सपो, न्यू लांच कार, बाइक, स्कूटी,
- फैशन इवेंट, फिल्मी दुनिया, समीक्षा
- सिंगिंग, डांसिंग इवेंट्स, कॉमेडी एंड रियलिटी शो
- पुलिस, क्राइम एवं जेल
- शेयर मार्केट, मल्टीपल बिजनेस
- सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधि
- राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी गतिविधियां
- आर्मी, बीएसएफ, आईटीबीपी, सैनिक बोर्ड, आर्मी कैंटोनमेंट
- रेलवे, जीआरपी,आरपीएफ
- फ्लाइट इनफार्मेशन, नेवी, रेडक्रॉस
- बिजली, पब्लिक हेल्थ, सरकारी टेलीफोन सर्विस
- न्यायालय, उपभोक्ता फ़ोरम एवं लघु सचिवालय
- खेतीबाड़ी, कृषि विभाग, बागवानी, सब्जी एवं अनाज मंडी
- वन्यप्राणी विभाग चिड़ियाघर, वन विभाग, पर्यटन स्थल
- रोडवेज, बस अड्डे, दमकल केंद्र, हाऊसिंग बोर्ड
- सड़क एवं परिवहन, एनएचआई
- इनकम टेक्स, सेल टेक्स, जीएसटी
- पंचायती राज, नगर पालिका, परिषद, निगम
- पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी, कोयला, कैरोसीन
नोट : आपके सझावों को भी सम्मान दिया जाएगा।
____________________________________________
JSP NEWS समाचार मे प्रोपर कर्मचारी का दर्जा
नौकरी की तलाश में भटक रहे पढ़े-लिखे युवाओं के लिए JSP NEWS रोजगार का अवसर मुहैया कराने जा रहा है। न्यूज पोर्टल, माध्यम से युवक-युवती अपने टैलेंट को देशभर में प्रदर्शित कर पाएंगे। ‘महानगर से लेकर पंचायत तक, शहर से लेकर गांव तक, अधिकारियों से लेकर सरपंच तक और नेता से लेकर अभिनेता तक’ हर छोटी-बड़ी खबर को कवर किया जाएगा। इसके लिए जुझारू, मेहनती, ईमानदार एवं कर्तव्यपरायण युवाओं को आजादी से काम करने का मौका मिलेगा। संकीर्ण मानसकिता से परे होकर सच्ची पत्रकारिता करने वालों का JSP NEWS स्वागत करता है। JSP NEWS से जुड़ने वालों के लिए ख़ास बात ये रहेगी कि उन्हें किसी कमीशन बेस के साथ नियुक्त किया जाएगा। इसका उद्देश्य यही है कि पत्रकार साथी अपनी जिम्मेदारी को बिना किसी आर्थिक तंगी के पूरा कर पाएं। पत्रकारों पर एड इत्यादि लाने की कोई बाध्यता नहीं होगी। यदि कोई युवा साथी अपनी इच्छा से एड लाना चाहे तो वो उसकी श्रद्धा है। JSP NEWS का मुख्य लक्ष्य अधिकाधिक युवाओं को रोजगार देना और सच्ची पत्रकारिता की तरफ प्रेरित करना है। जनता के बीच रहकर अच्छा कार्य करने वाले पत्रकारों को JSP NEWS द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य बिंदु
_________________________________________
- मैनेजमेंट के निर्णय अनुसार मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार अप्लाई कर सकते हैं। अनुभवी को वरीयता दी जाएगी, जबकि फ्रेशर को भी समानपूर्वक जुड़ने का मौका मिलेगा।
- दसवीं, 12वीं पास को भी योग्यता अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा। नगर परिषद, नगर पालिका, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर कार्य करने का मौका मिलेगा।
- देश के 22 राज्यों में प्रदेश और जिला स्तर पर ब्यूरो एवं रिपोर्टर्स की भर्ती की जाएगी। जन सरोकार से जुड़ी हर खबर को दिखाना दायित्व रहेगा।
- सत्यता की कसौटी पर खरा उतरते हुए अपने कर्तव्यों का उचित निर्वाह करने वाले कर्मियों की मजबूती को लेकर तत्परता बरती जाएगी।
- पत्रकारों, कर्मचारियों, अधिकारियों को नियुक्ति पत्र के साथ आईडी कार्ड, नियमानुसार मासिक %,इंसेंटिव, इंक्रीमेंट, एवं प्रोमोशन दी जाएगी।
- JSP NEWS के साथ कार्य करने वाले पत्रकार या कर्मचारी स्वयं को रेगुलर की तरह समझेंगे। केवल उन्हीं पत्रकारों एवं कर्मचारियों से किनारा किया जाएगा, जो अवैध एवं असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे।
- न्यूज पोर्टल, वेबसाइट के बाद न्यूजपेपर और फिर बड़े स्तर पर टीवी न्यूज चैनल शुरू करने की योजना है। जो साथी ईमानदारी से कार्य करेगा, उसे भविष्य में आगे बढ़ने के पर्याप्त मौके दिए जाएंगे।
- पत्रकार साथी अपनी रूचि के अनुसार फील्ड (बीट या कार्य विषय) और जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि क्षेत्र भी चुन सकते हैं, जोकि मेल करते हुए मेंशन करना अनिवार्य रहेगा।
- इच्छुक उम्मीदवार अपनी डिटेल को रेज्यूमे (सीवी) सहित हमारी आईडी jspnews@jspg.in पर ईमेल करें।
- JSP NEWSर से जुड़ी सभी जानकारियां समय-समय पर वाट्सएप ग्रुप में डाली जा रही हैं। स्वजागरूकता के लिए इन्हें पढ़ते रहिए। सबको स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं। धन्यवाद।
___________________________________________
भड़काने का पक्षधर नहीं
JSP NEWS गलत खबरें दिखाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने और साम्प्रदायिक रंग देकर लोगों को भड़काने का पक्षधर नहीं है। खबरों की संख्या बेशक सीमित हो, लेकिन जितनी भी हो वह संपूर्ण कंटेंट (खबरें या जानकारी) फैक्ट पर बेस्ड हो। इसमें रिपोर्टर केवल उन्हीं खबरों को प्रसारित करेंगे, जो पाठकों एवं दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराए। ध्यान रहे कि रिपोर्टर किसी जल्दबाजी में अधूरी सामग्री प्रसारित नहीं करेंगे। जो भी कंटेंट डाला जाएगा, वह रोचक एवं पूरी तरह तथ्यात्मक हो। यदि विपरीत सोच से ग्रसित होकर कोई पत्रकार साथी फेक न्यूज चलवाने का प्रयास करता है तो इसकी जवाबदेही उसकी निजी समस्या होगी। JSP NEWS मैनेजमेंट केवल सत्यता की कसौटी पर खरा उतरने वाली खबरों एवं कर्मियों के लिए प्रतिबद्ध है। ईमानदारी एवं निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले मेहनती साथियों को आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे।
नोट : JSP NEWS के साथ कार्य करने वाले निष्ठावान साथी यदि हमारी बात से सहमत हों तो अपनी राय दें।